आजसू छात्र संघ पलामू का सदस्यता अभियान प्रारंभ 12 से 17 तक चलेगा।

पलामू -मेदिनीनगर अखिल झारखण्ड छात्र संघ आजसू की पलामू जिला इकाई द्वारा 12 सितम्बर से 17 सितम्बर 2022 तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसकी शुरुआत सोमवार से की गयी है। अखिल झारखण्ड छात्र संघ आजसू छात्र हित के मुद्दों पर हमेसा छात्रों की आवाज़ बनता आया है। सदस्यता अभियान चालू कर अधिक से अधिक छात्रों से जुड़ने का प्रयास आज से प्रारम्भ किया गया है जिसका मूल उद्देस्य छात्रों को संगठित करना है और बेहतर रूप से छात्र हित की इस लड़ाई में अधिक से अधिक छात्रों की भागेदारी स्पस्ट करना है। सदस्यता अभियान में पहले सदस्य के रूप में भास्कर तिवारी द्वारा सदस्यता ली गयी जो की आजसू के कार्यो से प्रभावित हुए थे।
इस कड़ी में विभीन्न कोचिंग संस्थान एवं महाविद्यालय के प्राचार्यो,शिक्षकों एवं छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता प्राप्त की एवं छात्र हित के कई बिंदियो पर चर्चा की गयी। आजसू छात्र संघ के पलामू जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने सभी को सदस्यता दिलाते हुए कहा की आजसू छात्र संघ पुरे वर्ष छात्रों के लिए कार्यरत रहता है जिससे प्रभावित होकर छात्र हमसे जुड़ रहे है छात्र नेता अभिषेक राज ने सभी को आजसू के संघर्ष से अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने कहा की झारखण्ड को अलग राज्य से लेकर अभी तक विभिन्न छात्र हित के मुद्दों पर आजसू छात्रों एवं युवाओ का भरोषा बनकर उभरी है। विश्वविधालय प्रभारी विनीत शुक्ला ने छात्रों से आजसू से संगठित होने का आग्रह करते हुए कहा की हम हमेसा छात्रों के साथ खड़े होते आये है और आगे भी आजसू आप सभी के और भी मजबूती से छात्र हित की लड़ाई लड़ेगा।
सदस्यता अभियान के तहत जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में सैकड़ो छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ली सदस्यता दिलवाने में जिला उपाध्यक्ष मुकेश पासवान,महासचिव बिपिन शुक्ला,सचिव नितीश मिश्रा,शुभम,प्रिंस,मनीष आदि लोग उपस्थित थे।