जन वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायत सुनने कल पलामू पहुंचेगी खाद्य आयोग की टीम,200 से अधिक पंचायतों के मुखिया से होगा सीधा संवाद।

पलामू मेदिनीनगर झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी सदस्या शबनम परवीन सहित आयोग के अन्य तीन से चार कर्मी कल पलामू आयेंगे। पांच दिनों के पलामू प्रवास के दौरान आयोग की ओर से लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिले अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही आयोग के अध्यक्ष श्री चौधरी विभिन्न पंचायतों के 200 से अधिक मुखिया और आम नागरिकों से सीधा संवाद कर समस्या का समाधान भी करेंगे।
किस दिन क्या-क्या करेगा आयोग।
राज्य खाद्य आयोग की टीम अपने पलामू दौरे के पहले दिन 18 जुलाई को परिसदन भवन में जनसुनवाई करेंगे।इसमें जन वितरण,मध्याह्न भोजन,आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कुपोषण उपचार केंद्र से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। इस दौरान अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन,आपूर्ति पदाधिकारी,शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात आयोग की टीम द्वारा टाउन हॉल में सदर अनुमंडल अंतर्गत 200 से अधिक पंचायतों के मुखिया से सीधा संवाद किया जाएगा। वहीं 19 जुलाई को हुसैनाबाद एवं छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल के प्रखंडों के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ संवाद किया जायेगा। वहीं दिनांक 20 जुलाई को प्रेस वार्ता का कार्यक्रम रखा गया है।