लेस्लीगंज भय के साए में बालू माफियाओं के खिलाफ खबर लिखते हैं पत्रकार,बालू लदे ट्रैक्टर को फोटो लेने पर पत्रकारों को मिलती है जान से मारने की धमकी।

पलामू भय के साए में बालू माफियाओं के खिलाफ खबर लिखते हैं पत्रकार बालू के ट्रैक्टर को फोटो लेने पर पत्रकारों को मिलती है जान से मारने की धमकी।गोरख धंधा: में जोर-शोर से किया जा रहा अवैध बालू खनन का धंधा, प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर माफियाओं का बढ़ रहा दुस्साहस। नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड में बालू के अवैध उत्खनन का काम धड़ल्ले से जारी है प्रशासन के लाख दावे के बावजूद नदियों से अवैध बालू का खनन हो रहा है सड़कों पर खुलेआम ट्रैक्टर बालू लेकर दौड़ रही है और मोटी रकम लेकर गांव में बेची जा रही है सिलसिला बिना किसी रूकावट के जारी है। बालू के अवैध उत्खनन कार्य से जुड़े लोगों का दुस्साहस भी बढ़ रहा है अवैध तरीके से बालू उत्खनन के काम में प्रशासनिक मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं जिसके कारण प्रखंड के अमानत मलय नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है।
बालू के कारोबारियों में लगे माफियाओं का सूचना तंत्र भी इतना मजबूत है कि थाना से पुलिस निकलने से पहले ही बालू माफियाओं को सूचना हो जाती है कि पुलिस आने वाले हैं वे अपने ट्रैक्टर को रूट चेंज कर देते हैं जिससे ट्रैक्टर पकड़ने में पुलिस को भी परेशानी हो रही है। अब सवाल उठता है कि अगर प्रशासन चाहे तो नदी में भी गाड़ी पकड़ी जा सकती है लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ी सड़कों पर ही पुलिस के द्वारा पकड़ी जाती है बालू माफिया पर अगर पुलिसिया कार्रवाई हो रही हो तो पत्रकार को फोटो लेने में भी जान मारने की धमकी मिलती है बालू के कारोबार में लगे हुए लोग किसके इशारे पर बालू का कारोबार कर रहे हैं और पत्रकारों को जान मारने की धमकी भी दे देते हैं।
सोमवार को नीलांबर पितांबरपुर गांधी चौक से पप्पू यादव नामक व्यक्ति का दो ट्रैक्टर पकड़ा गया है प्रशासन के लापरवाही के कारण बालू माफिया बिंदास होकर बालू के कारोबार में लगे हैं।अब देखना दिलचस्प होगा अवैध बालू का कारोबार जारी रहेगा या बंद होगा इधर थाना प्रभारी गौतम कुमार राय भी अवैध बालू ढोरहे ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए एक्शन मे आ गए हैं उन्होंने बताया कि अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर (JHo3A B8515-दुसरा JHO3AB8212) सोमवार पकड़ा गया है जिससे माइनिंग कोअग्रसर करवाई के लिए भेजा जा रहा है।