ब्रह्मदेव प्रसाद ओबीसी के नाम पर खुद की राजनीति कर रहे है : अजीत मेहता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में 11 फ़रवरी 2024 को ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा एकता खुला मंच के माध्यम से ओबीसी का सम्मेलन कराया गया है जिसका कुशवाहा समाज पलामू काफी विरोध करता है उनकी खुद की राजनीती है। यह बातें अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के जिला अध्यक्ष अजीत मेहता ने कहा कि जिसकी शुरुआत हमने आगे बढ़कर किया। ओबीसी समाज के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण जब खत्म हुआ था तो हमने विरोध किया था।
जगह- जगह मशाल जुलूस निकाला था तब जाकर सरकार की नींद खुली थी।
इसका पूरा श्रेय आज ब्रह्मदेव प्रसाद अपनी राजनीतिक के लिए कर रहे हैं जिसे हम काफी विरोध करते हैं।
क्योंकि पूरे पलामू जिले में साढ़े चार लाख कुशवाहा परिवार निवास करते हैं और फिर भी किसी को बताने का काम नहीं किया गया।
नाहीं दूसरे जाति के लोगों को निमंत्रित किया जो ओबीसी समाज से आते हैं वह सिर्फ बरसाती मेंढक की तरह टर-टर कर रहे हैं वो अपनी राजनीतिक कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कोई ओबीसी सम्मेलन नहीं है ये बल्कि खुद की राजनीतिक कर रहे हैं इसके बहकावे में न आएं अपनी बुद्धि विवेक से काम लें।
मौके पर जिला युवा अध्यक्ष रिंकू मेहता, सचिव भोला महतो, जेपी मेहता, शशि मेहता, दिनेश मेहता, निरंजन मेहता, टाइगर रौशन मेहता समेत दर्जनों लोग शामिल थे।