वाराणसी के B.H.U IIT की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्मी भाजपा आईटी सेल के सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए: झारखण्ड क्रांति मंच।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने पटेल नगर सुदना स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी किया है। इस प्रेस बयान में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी स्थित बी०एच०यू० के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्रा के साथ पिछले वर्ष 1 नवम्बर को दुष्कर्म व नंगा कर बीडियोग्राफी करने के आरोपी भाजपा आईटी सेल के कुणाल पाण्डेय, सक्षम पटेल व अभिषेक चौहान को फांसी की सजा दिलाने की मांग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से किया है। साथ हीं उन्होंने कहा है कि बी० एच० यू० जैसे प्रतिष्ठित शिक्षा केन्द्र के मंदिर में भाजपा आईटी सेल के दरिंदों द्वारा छात्रा से दुष्कर्म के 60 दिन बाद यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर बिना रिमाण्ड लिए हुए सीधे जेल भेजने की घटना रामराज्य की अवधारणा के ठीक विपरीत है।
आगे बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा आईटी सेल के तीनों दरिंदों का फोटो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष श्री जे०पी०नड्डा व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ वायरल हो रहा है।
जो प्रमाणित कर रहा है कि भाजपा आईटी सेल की आड़ में ऐसे ब्लातकारियों की फौज तैयार कर रही है जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम के असली मकसद को जमीन पर उतार सकें।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि गुजरात में बिल्किस बानों के 11 ब्लातकारियों को माला व मिठाई से सम्मानित करने वाली भाजपा बृजभूषण शरण सिंहों, कुलदीप सेंगरों, स्वामी चिन्मयानंदों की कड़ी को नित्यप्रति आगे बढ़ाकर रामराज्य के बदले कलंक राज स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
ऐसे ब्लातकारियों व महिला विरोधियों को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।