पलामू में मथनियां नहीं अब दूध कि नदियां बहेगी, राजा मेदनीयां के सपनों को साकार किए हेमंत सरकार-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर में मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन में पलामू पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने चियांकी एयर पोर्ट पर अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन स्वागत किए। साथ में गणके चियांकी गए और उद्घाटन समारोह में शामिल हुए व अविनाश देव ने कहा कि पलामू के समृद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की यहां के प्रतापी राजा अपने प्रजा के हाल जानने के लिए भेष बदल कर इलाके में निकलते थे।
जिसके घर में मन्नहान के आवाज नहीं आता उसको बुलाकर दुधारू गाय देते थे उस जमाने में और आज भी ग्रामींण अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृषि व पशुधन था। यही काम आज सूबे के सी एम माननीय हेमंत सोरेन जी ने मेधा डेयरी प्लांट लगा कर पलामू के किसानों को तोहफ़ा देने के साथ राजा मेदनीया के सपनो को साकार करने का काम किया है।
पलामू दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से सात किलोमीटर दूर चियांकी गनके में झारखंड दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति व झारखंड सरकार के द्वारा स्थापित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने 04 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को किया।
इस मौके पर कृषिमंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की गरिमामई उपस्थिति रही साथ में हजारों हजार के संख्या में किसान पशुपालक पहुंचे और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कि बातों को सुना।
उम्मीद है कि इसी तरह पलामू जिले में कृषि आधारित अन्य फैक्ट्री का स्थापना होगा।
पलामू न्यूज Live
“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”