जादू विज्ञान आधारित जादूगर के हाथ सफाई का खेल है  साइंस को पढ़िए,विज्ञान के जादू से वह सब कीजिए जो एक जादूगर नहीं कर पाता है-अविनाशदेव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर वासियों के लिए सावन का महीना कई मायने में महत्वपूर्ण है इसलिए यहां के लोगों को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सावन में अक्सर कई जगहों पर मेला लगता है लेकिन मेदिनीनगर के झूलन मेला का बात हीं अलग है पलामू के मेदिनीनगर में हर साल झूलन मेला लगता है। जिसमें जी बहलाने मनोरंजन करने का तरह तरह के चीजें सजी होती है। इन सबों के बीच बच्चों को जादू का खेल सबसे ज्यादा आकर्षक व आश्चर्यजनक होता है। जहां जादूगर लोगों के कल्पनाओं से परे अपनी हाथ के सफाई को दर्शकों के बीच परोसता है। कभी सुर्ख सुरमई शाम को रूहानी शाम बनाता है तो कभी पौ फटते चहचहाती सबेरा को भूतों का डेरा बनाता है। कभी हैट से कबूतर तो धूल से मिठाई बनाता है कागज के फूल तो दलदल से दवाई बनाता है। कभी डब्बा बंद कर पुरुष से नारी निकलता है, तो कभी खाली लोटा से पानी गिराता है जो बच्चों को दिल से भाता है। इसीलिए पलामू के बहुचर्चित विद्यालय संत मरियम के चेयरमैन अविनाश देव स्कूल के बच्चों को स्थानीय नगर भवन में चल रहे आर सरकार के जादूगर शो को शाम में बुक कराए और सभी को दिखाए। वहीं जादूगर आर सरकार मंच पर बुला कर अपने जादू से फूलमाला बना कर बच्चों के बीच स्वागत के साथ शो का शुरुआत किया। जादूगर मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि जादू का खेल पूरा का पूरा विज्ञान पर आधारित है जिसमें हाथ के सफ़ाई का अहम भूमिका होती है। कभी भी इसे ब्यवहारिक जीवन में सत्यता के साथ लेने की जरूरत नहीं है मनोवैज्ञानिक रूप से हम बंध जाते हैं जो हम सब को बड़ा ही रोमांटिक सुहानी लगता है। आप सभी साइंस को पढ़िए और विज्ञान के जादू से वह सब कीजिए जो एक जादूगर नहीं कर पाता है। आपने देखा लोहा को हमारे वैज्ञानिकों ने कैसे चाँद पर पहुँचाया ये है विज्ञान के करामात जो किसी जादू से कम नहीं है। आप संत मरियम विद्यालय के सभी बच्चे किसी जादूगर से कम नहीं हैं आप में वो क्षमता है जो समंदर को सोख सकते हैं आसमान में पेड़ लगा सकते हैं। कोयल नदी के बालू को आलू हांथी को भालू बना सकते हैं जरूरत है बड़े ही करीने से विज्ञान के सूक्ष्म मर्म को समझना। वह दिन दूर नहीं जब आप हवा में तैरता हुआ महल बनायेगें और युवा पीढ़ी उसमें हनीमून मनाएगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें