जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उपायुक्त ने की समीक्षा।

पलामू न्यूज Live//पलामू मेदिनीनगर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने शनिवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। पुनरीक्षण संबंधी सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर गठित जांच टीम, बीएलओ, पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ उपायुक्त शशि रंजन ने एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। वहीं उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत हो रहे घर-घर सत्यापन का कार्य बीएलओ रजिस्टर, करेक्शन स्लिप एवं डेथ केस,पुअर इमेज, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, रजिस्टर के माध्यम से मतदाताओं की विवरणी को शुद्धिकरण, पन्ना वेरिफिकेशन आदि कार्यो की समीक्षा की।
उपायुक्त ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो में निम्न प्रगति करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ पर नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेवारी पूर्वक एवं तत्परता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ को 5 दिनों के अंदर सभी कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य बीएलओ रजिस्टर के माध्यम से किया जा रहा है। बीएलओ के द्वारा सत्यापन के क्रम में सभी घरों पर विभाग स्तर से प्राप्त बीएलओ स्टीकर को चिपकाते हुए भ्रमण की दो तिथियां अंकित करना है।
इसके साथ ही जिला स्तर से उपलब्ध कराए गए करेक्शन स्लिप एवं रजिस्टर के माध्यम से मतदाताओं की विवरणी को शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ के माध्यम से संपादित कार्यों के पर्यवेक्षण एवं जांच हेतु विभाग स्तर से प्राप्त निदेशानुसार सभी पर्यवेक्षक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से मतदान केंद्रों में पन्ना वेरिफिकेशन एवं होम टू होम वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण संबंधित गतिविधियों में प्रगति लाने का सख्त निदेश दिया है। 2023 निर्वाचन संबंधी बैठक के दौरान एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद।
सहायक समाहर्ता रवि कुमार, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह आदि पदाधिकारी सभागार में उपस्थित थे। वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।