प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग उच्च विद्यालय मुन्दरीया व बालिका वर्ग में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय विजेता घोषित हुई।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) मिडिल स्कूल के मैदान में 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रखंड स्तरीय 62वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पांकी सुश्री अमृता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लेस्लीगंज मुखिया श्रीमती रेखा देवी चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी ने संयुक्त रुप से फिता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार के सचिव श्री के रवि कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के आदेशानुसार आयोजित किया गया। इस प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत 14 बालक, 17 बालक एवं 17 बालिका विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का फाइनल रिजल्ट इस प्रकार रहा। 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्तरोन्त उच्च विद्यालय मुंदरिया एवं उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईरी पतरा।
17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लेस्लीगंज एवं द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय मुंदरिया रहा। 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में +2 हाई स्कूल लेस्लीगंज विजेता एवं हाई स्कूल मुंदरिया को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता और उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण लेस्लीगंज के मुखिया श्रीमती रेखा देवी एवं चेंबर अध्यक्ष सह समाजसेवी छोटेलाल सोनी के द्वारा किया गया।
प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस तरह से विजेता प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय और अंत में विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट खेल कार्यक्रम का संचालन विनोद राम प्रखंड साधन सेवी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती संगीता वर्मा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इस टूर्नामेंट को संचालित की।
इस टूर्नामेंट में प्रतिनियुक्त शिक्षक मोहम्मद इदरीश, साहेब सिंह, रंजय राम, विनीता कच्छप, राजीव शुक्ला, नारेन्द्र कुमार, स्वराज सिंह, प्रदीप कुमार मेहता के अथक प्रयासों से यह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रणबहादुर कुमार, रजनीकांत तिवारी,अरुण कुमार ठाकुर आदि प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित होकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाएं।