पलामू उपायुक्त ने अनुकंपा समिति की बैठक में 31 मामलों कि समीक्षा कर 18 आवेदकों को नौकरी देने का लिया निर्णय।

पलामू न्यूज Live//पलामू -मेदिनीनगर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सोमवार को अनुकंपा समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित किया। इस बैठक में सामान्य अनुकंपा अंतर्गत कुल 31 मामलों का समीक्षा की गयी जिनमें 18 आवेदकों के अनुशंसा प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए उन्हें नौकरी देने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे व अनुकंपा समिति के सदस्य ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर नियुक्ति के लिए आवश्यक व उचित कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, स्थापना उप समाहर्ता निशा तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।