पंचायत समिति फंड से सोनेसरई में बनाई जाएगी पीसीसी पथ ग्रामसभा कर किया गया चयन।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के नीलाम्बर- पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के सोनेसरई गांव में दिनांक 08 मई 2023 दिन सोमवार को पीसीसी पथ बनाने को लेकर आम सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता हरतुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चांदनी गिरी ने की। वहीं आम सभा को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य चांदनी गिरी ने कही कि बरसात के दिनों में सोनेसरई गांव के ब्राह्मण टोला के इस गली में जाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसीलिए यहां पर पीसीसी पथ बनाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हुई कि पंचायत समिति के योजना से जो पीसीसी पथ आया है उसे मैं अपना पंचायत के एक नम्बर वार्ड सोनेसरई से शुरूआत कर रही हूं। पंचायत समिति सदस्य के योजना से पहला काम ग्राम सोनेसरई में होने जा रहा है जिसे पुरे ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पंचायत में काम कराई जाएगी।
इसी तरह पंचायत के सभी वार्डो में जरूरत के अनुसार बारी-बारी से अपने योजना से आने वाले कार्यों को धरातल पर उतारूंगी साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों के बीच हर दु:ख सुख में चौबीसो घंटा सामिल रहती हूं और रहूंगी। हम सभी जनप्रतिनिधियों का दाईत्व बनता है की अपना पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त करें हम सभी जनता का नौकर हैं हमे उनकी सेवा करना है इस लिए मेरा प्रण है की मैं अपना हरतुआ पंचायत को बिचौलिया मुक्त बनाउंगा आगे हमे जनता का सहयोग चाहिए।
पंचायत में कई भ्रष्ट लोगो ने गरीब लोगो को अपनी जाल में फंसा कर पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय का चकर लगवाते हैं भीर भी उन्हें उनकी अधिकार बिना रिशवत के नही लेने देते हैं। वैसे लोगो को अब सबक सिखाना है। मेरा सोच है की पंचायत का नाम प्रखंड और जिला ही नहीं राज्य में नम्बर वन पर निसवार्थ भाव से विकास करने में हो ऐसा विकास करना है।
बतादें की पंचायत समिति फंड से ग्राम सोनेसरई में अरविंद मिश्रा के घर से दिनेश मिश्रा के घर तक पीसीसी पथ एक लाख रुपए की प्रक्लन राशि की लाग से बनाई जाएगी। जिसका अध्यक्ष शंभू नाथ मिश्रा सचिव जयेंद्र मिश्रा निगरानी समिति के सदस्य दिनेश मिश्रा नंदकिशोर मिश्रा मुकेश कुमार मिश्रा को ग्राम सभा में सर्वसम्मति से चयन किया गया।
इस ग्राम सभा में मौके पर हरतुआ पंचायत के पंचायत सेवक प्रदीप राम, पंचायत समिति सदस्य पति सह समाजसेवी दीपक गिरी, नंदकिशोर मिश्रा उर्फ गणेश बाबा,पुनेश्वर पासवान, शंभूनाथ मिश्रा, अयोध्या राम, लवकुश मिश्रा, मुकेश कुमार मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, अवधेश राम, शिव प्रजापति, रौशन कुमार मिश्रा, दामोदर भुइयां, दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य दर्जनों ग्रामींण मौजूद थे।
पलामू न्यूज Live
“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”