छतरपुर प्रखंड कार्यालय में जन वितरण दुकान के गोदाम मैनेजर के खिलाफ सोमवार को किया जाएगा आंदोलन- मुखिया हरेंद्र सिंह।

पलामू- छतरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत मुखिया हरेंद्र सिंह ने अपने पंचायत अंतर्गत नवम्बर 2022 और फरवरी 2023 माह के राशन गोदाम मैनेजर के द्वारा लैप्स किये जाने के सम्बन्ध में छतरपुर एसडीओ को धरना प्रदर्शन से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति तरीके से धरना प्रदर्शन संपन्न करने का आदेश दिया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुखिया ने कहा कि गोदाम मैनेजर के द्वारा लैप्स किये गए राशन के खिलाफ़ हम सभी कार्डधारियों एवं डीलरों के साथ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं लैप्स किए गए राशन के खिलाफ़ अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौपां जायेगा। उन्होंने ये भी बताया कि हमारे पंचायत में कुल 6 जन वितरण प्रणाली दुकान है जिसमे पंचायत के लैप्स किए गए डीलरों का नाम मिथलेश यादव, नागेंद्रनारायण सिंह, सवर्ण समूह नौडीहा, गायत्री एसएसजी, देवमानी समूह एवं पुष्प कुंवर के नाम शामिल है। वहीं कार्डधारियो ने बताया कि नवम्बर माह के जो फ्री राशन था वो बांटा ही नहीं गया है साथ ही फरवरी माह में सिर्फ गेहूँ आया है जो अभी तक कार्ड धारियों के बीच नहीं वितरण किया गया है। मुखिया ने बताया कि जब मेरे पास डीलरों ने शिकायत किया तो हमने शिकायत लेकर जन वितरण प्रणाली के गोदाम मैनेजर के पास पहुँचा। तो हमने बात किया मैनेजर ने बताया कि ये उपर से ही कम राशन दिया गया है। उसी को लेकर आज रविवार को नौडीहा पंचायत सचिवालय में कार्ड धारियों एवं डीलरों के साथ एक बैठक किया गया और धरना प्रदर्शन में शामिल होने की तथा शांति पूर्वक करने की अपील भी किया। बैठक में उपस्थित मुखिया हरेंद्र सिंह, अक्षय पासवान, दीपक कुमार पाठक, बबन यादव, चनर राम, सुरेश शर्मा, तैबून बीबी, कुसुम बीबी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं कार्ड धारियों मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“छतरपुर से मनोहर यादव का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें