पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकार पेंशन योजना एवं मान्यता प्राप्त समिति का गठन करे झारखंड सरकार।

रांची-झारखंड भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) की झारखंड राज्य इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) दिनांक 8 फरवरी 2023 दिन बुधवार कि रात 8 बजे से वेबेनार मीटिंग में झारखंड के समस्त 24 जिलों से पत्रकार शामिल हुए। इस मीटिंग में मुख्य्मंत्री पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सभी पत्रकारों ने एकमत होकर मुख्य्मंत्री हेमन्त सोरेन से पुनर्विचार कर इसे निःशुल्क कराने का आग्रह किया है। इस बाबत संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांगपत्र सौंपेगा। संगठन की ओर से वरिष्ठ पत्रकार कुमार कौशलेंद्र, सियाराम शरण वर्मा, अभय लाभ, डॉ अजय ओझा, शिव शंकर प्रसाद निराला एवं संजय मिश्रा को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया। झारखंड के विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे झूठे मुकदमे को संगठन गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्ष समिति का गठन करने की मुख्यमंत्री से मांग की है। झारखंड में पत्रकार पेंशन योजना लागू है उसके बावजूद पत्रकारों को अबतक पेंशन निर्गत नहीं किया गया है, पत्रकार पेंशन योजना को अविलंब लागू करने की संगठन ने मांग की है। झारखंड में भी उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर मान्यता प्राप्त समिति के गठन करने की मांग लंबे समय से संगठन द्वारा किया जाता रहा है। निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए झारखंड की यूपीए सरकार से झारखंड के समस्त पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति का गठन कर विज्ञापन निति अधिकारीयों के बजाए समिति द्वारा तय करने की मांग की है। संगठन ने डिजीटल मिडिया एक्ट को सख्ती से लागू करने और डिजीटल मिडिया को भी सरकारी विज्ञापन देने की मांग झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की है। आज की मीटिंग की अध्यक्षत्ता भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन कर रहे थे, जबकि मीटिंग का संचालन सियाराम शरण वर्मा ने किया। आज की मीटिंग में झारखंड के समस्त 24 जिलों से संगठन की जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड इकाई के पदाधिकारी शामिल हुए।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें