परशुराम खाप में मेधा दूध कलेक्शन सेंटर का मुखिया पूर्णिमा देवी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

पलामू-नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के परशुरामखाप में आज दिनांक 3 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को मेधा दूध कलेक्शन सेंटर का पिपरा पंचायत कि मुखिया पूर्णिमा देवी एवं उनके पति शैलेश सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन। वहीं पिपरा पंचायत के मुखिया पूर्णिमा देवी ने कहीं की पिपरा पंचायत के परशुराम खाप में दूध केंद्र खुलने से आस पास के लोगो को दूध बेचने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा साथहीं लोगों को काफी सहूलियत भी होगी।
मेधा दूध कलेक्शन सेंटर के प्रोप्राइटर शशि कुमार सिंह ने बताया कि इस दूध केंद्र में आस पास के लोगो से दुध का क्रय कर कुंदरी में लाकर जाँच करेंगे जिसके बाद विक्रेता को उचित दाम दिया जाएगा।
मौके पर मिथलेश कुमार,द्वारिका साव,प्रदीप महतो,बलराम सिंह, पवन सिंह,रामपाल राम,जीतेन्द्र महतो,बीरेंद्र साव,सिवनाथ साव,सोनू सिंह,संजय राम,बिखु राम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।