मेदिनीनगर मे आतिशबाजी से एम कलर लैब में लगी आग,आग से लाखो का नुकसान आग पर काबू पा लिया गया।

पलामू-मेदिनीनगर शहर के छह मुहान चौक के पास बड़ी मस्जिद रोड स्थित मार्केट कंपलेक्स में 24 अक्टूबर 2022 सोमवार की रात करीब 8 बजे आग लग गई। आग कुर्ता प्लेनेट के ऊपर एम करण फोटो कलर लैब में लगी इससे पूरा लैब जल गया। आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगते ही कंपलेक्स के मालिक व उनके सहयोगियों ने सुकृत होटल की छत से बाल्टी बाल्टी पानी फेंकना शुरू किया जिससे आग नियंत्रित हो गया।

आतिशबाजी से लगी आग।

स्थानीय लोगों कि आतिशबाजी के कारण आग लगी दीपावली के मौके पर लोग आतिशबाजी कर रहे थे उसी वक्त एक राकेट लैब में घुस गया। जिससे आग भड़क गई संयोग से आग दूसरी दुकानों की तरफ नहीं बढ़ी आग अगर दूसरी दुकानों को चपेट में लेती तो भीषण हादसा हो सकता था। आग काबू में आते ही लोगों ने राहत की सांस ली। एम करण लैब करूणा करण का है। रोशनी का त्योहार दीपावली उत्सव पूरे उत्साह के साथ 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को पलामू में मनाया गया। इस दौरान बेतरतीब तरीके से पटाखे फोड़े गए सोमवार की रात छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से मेदिनीनगर के छह मुहान के समीप बड़ी मस्जिद के ठीक सामने साहिल कांपलेक्स में स्थित एम करण कलर लैब में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कलर लैब के संचालक करुणा करण ने बताया है कि 50 हजार से लेकर एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट होने का अनुमान है पटाखों की चिंगारी उड़कर उनकी दुकान के बाहर रखें फोटो फ्रेमिंग के सामान में लगी और भड़क गई। हालांकि आसपास के लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग बुझा दी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची थी लेकिन उसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कम्पलेक्स के नीचे कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे संभावना है कि पटाखे से निकली चिंगारी उड़कर उसकी दुकान के शटर के पास रखे सामान में लग गई होगी। जल कर नष्ट हुए सामानों में फोटो फ्रेमिंग से संबंधित आइटम थे घटना के तुरंत बाद उन्हें सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। आग को पूरी तरह बुझाया गया करण ने बताया कि आग बाहर तक ही रही शटर के अंदर प्रवेश करने पर भारी नुकसान हो सकता था। इधर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह,शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा,टीओपी एक के प्रभारी रेवा शंकर राणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लीये आग बुझाने में तत्परता दिखाने पर आसपास के लोगों की प्रशंसा की जा रही है।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें