आर्यन सिन्हा के 9वीं पुण्यतिथि पर परिजनों ने दी श्रद्धांजलि,जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे भोजन।

पलामू-मेदिनीनगर आर्यन सिन्हा उर्फ बंटू की नवी पुण्यतिथि पर परिजनों ने याद किया। साथ ही मंगलवार को आवादगंज डॉ सीमा के नर्सिंग होम के सामने उनकी पुण्यतिथि पर परिजनों के द्वारा विधिवत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी तस्वीर पर लोगों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 14 की वार्ड पार्षद नीतू सिंह, समाज सेवी मनोज सिंह, डॉ सीमा, डॉ संजय समेत सहित मोहल्लावासी मौजूद थे। वार्ड पार्षद नीतू सिंह ने कहा होनहार आर्यन की असामयिक मुत्यु ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा की बीते जनवरी को मुहोल्ले के सड़क का नामांकन आर्यन सिन्हा पथ कर दिया गया है। इस सड़क के रूप में आर्यन हम सबके बीच हमेशा मौजूद रहेगा। इसके बाद डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित जरूरतमंद लोगो के बीच भोजन का पैकेट का वितरण किया गया। गौरतलब है कि आर्यन सिन्हा उर्फ बंटू की मित्यु 2013 में कचरवा डैम में एक हादसे में हो गई थी। वह घर का इकलौता बेटा था उसके पिता जो व्यवसाई है माता वोमेंस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बहन भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। मौके पर पिता अमर सिन्हा,माता डॉ मीना कुमारी,बहन वंशिका,चाचा प्रभात सिन्हा,चाची दिव्या सिन्हा,संगीता श्रीवास्तव,अजीत सिंह,ऋषि कपूर,राजन सिंह के अलावा मोहल्ला के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें