सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाऐंगे-दीपक

पलामू-मेदिनीनगर लीज नवीनीकरण को सरल बनाने का झूठा आश्वासन देकर सालों से बरगलाने वाले मेयर के परिवार ने मेदिनीनगर वासीयों को धोखा दिया है। भ्रष्ट अफसरों के मिलीभगत से पैसे के बदौलत अपना काम बनाकर निगम की जनता के सर पर बोझ छोड़ दिया गया। जिसका खुलासा होने पर निगम में जनता की आवाज पिछले दो सालों से बने एकमात्र विपक्षी झामुमो नेता दीपक तिवारी ने मेयर एवं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने कहा कि खुद को व्यवसायियों का हितकर कहने वाले पलामू चैंबर एवं झारखंड चैंबर के चेयरपर्सन धोखा देने से बाज नहीं आए। इनका चेहरा ही बेनकाब नहीं हुआ, चरित्र भी जगजाहिर हो गया। आखिरकार चैंबर के स्वयंभू बन बैठे व्यवसायियों को अपना कहने वालों ने पत्नी के पद का दुरूपयोग किया। ये बताऐंगे कि व्यवसायियों के नाम पर दिवास्वप्न दिखाकर इन्होंने मेदिनीनगर को लूटने का काम किया है। व्यवसायियों के हितैषी बनकर उनके पीठ में खंजर घोंपने वालों का पलामू चैंबर पॉकेट की संस्था बनकर मृत संस्था के समान हो गई है जिस पर टिप्पणी करना अब मुनासिब नहीं है। निगम के पदधारी के परिवार की कितनी ऐसी संपत्ति है जिसे बचाने के लिए उन्होंने जनता को भरमाए रख कर खासमहाल, फ्री होल्ड एवं लीज नवीनीकरण का झूठा दिलासा देते रहे। अब मेदिनीनगर के सामने उनके वास्तविकता की पहचान चार साल में ही उजागर हो गई। जिन्होंने रसूखदारी दिखा कर भ्रष्टाचार के बलबूते एक दो नहीं आधा दर्जन से अधिक लीज नवीनीकरण धोखे से करवा लिया और बाकी आम नागरिक एवं व्यवसायियों का आवेदन अधर में लटकता छोड़ दिया। दीपक ने दावा किया कि चुनाव में हारना तय है इसलिए पद का दुरूपयोग कर अपना उल्लू साधने में जुटे हुए हैं। पलामू के पूर्व उपायुक्त के रवैया पर सवाल उठाते हुए दीपक तिवारी ने बताया कि इनका जिले में कार्यकाल जनहित की हेमंत सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली रही है। सोचने वाली बात है कि ढेरों फाइलों में बस दो-चार परिवार ही मेदिनीनगर खासमहाल क्षेत्र में रहने लायक हैं। खासमहाल में रहने वाले बाकी निवासी यहां के नागरिक नहीं हैं,ऐसे अधिकारियों के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कर इन पर कड़ी कारवाई करने की जरूरत है। साथ ही बताया कि पलामू जिले में सालों से जमे एक अधिकारी की संलिप्तता की वजह से,टेबल के नीचे से फाइलों को निष्पादित करने की परंपरा चल पड़ी है,जिन्हें जल्द ही बेनकाब करके जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके लिए जल्द मंत्री मिथलेश ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें पलामू के हालात से अवगत कराया जाएगा। दीपक तिवारी की माने तो मेदिनीनगर की जनता को सबक लेकर जनहित में बात करने वालों का साथ देना चाहिए। ऐसे जनता के कसूरवारों को पद देने के बजाय सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। झामुमो नेता दीपक तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड की सरकार जनता के साथ छलावा करने वालों को बख्शने नहीं जा रही है,जिनका कच्चा चिट्ठा खोलेंगे भी और उन्हें उनके कर्मों की सजा भी दिलवाऐंगे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें