पलामू सांसद बीडी राम ने BSNL के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार पुरवार से मुलाकात की।

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार पुरवार से मुलाकात की एवं पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बैंडविड्थ एंड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ओवर हेड केबल ले करने एवं उसकी मेंटेनेंस करने का अनुबंध था वह फरवरी 2021 में समाप्त हो गया के उपरांत रेलटेल कनेक्टिविटी भी नहीं रहने के चलते इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसके साथ उनसे बैटरी बैकअप, सीमावर्ती क्षेत्रों में सिग्नल की समस्या, बीटीएस टावर की कमी, टूजी को फॉरजी में परिवर्तित करने से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने शीघ्र रेलटेल कनेक्टिविटी का भरोसा दिलाया, 2G टावर को 4G में कन्वर्ट करने का भी वायदा किया साथ ही कैपेक्स के बिंदु पर उन्होंने कहा कि यदि किसी इक्विपमेंट इत्यादि की जरूरत यदि विभाग को है तो उनके प्रस्ताव नियमानुसार रहने पर एक दिन के अंतर्गत सहमति प्रदान कर दी जाएगी।
फेज टू के अंतर्गत स्वीकृत बीटीएस टावर पर भी शीघ्र निविदा प्रकाशित करने की भी बात उन्होंने की।