PALAMU-मेदिनीनगर मे सभी पार्टियों द्वारा बन्दी कराया गया,ये कृषि बिल पूंजीपतियों के हित के लिए बनाया गया है – राहिल राज 

पलामू-मेदिनीनगर आज पूरे देश मे किसानों के हित मे भारत बंद का असर रहा पलामू जिले में राजद, कांग्रेस,जे एम एम, सीपीआई, माले,झारखंड जनक्रांति मंच,भीम आर्मी,सी पी एम के कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़क पर बंद कराने निकला और यह बंद कृषि कानून के विरोध में पूरी तरह से सफल रहा। राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष (अनुसुचित जाति) श्री राहिल राज उर्फ प्रकाश राम ने छ: मुहान चौक पर पत्रकारों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया को बताया कि यह भाजपा सरकार जो कृषि बिल कानून विधेयक लाया है वह पूरी तरह किसान हितैसी नही है। अगर किसान हितैसी यह बिल होता तो आज देश भर के किसान लगभग दस महीने से करनाल में सड़क पर आंदोलन नही कर रहे होते। तीनो कृषि बिल सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के हित के लिए बनाया गया है पूरे देश मे सरकार द्वारा सात हजार मंडी खोला गया है जबकि देश को बयालीस हजार मंडी की आवश्यकता है तब जाकर किसानों का फसल मंडी तक पहुँच पाता यह कोई जुमले वाली बात नही यह देश अर्थशास्त्री लोगो का कहना है। इस दमन कारी सरकार में महंगाई की मार भी पूरा देश झेल रहा है। आज गैस पेट्रोल डीजल सरसो तेल जो रोज प्रयोग होने वाला संसाधन है इसकी भी कीमत आसमान छू रहा है। पूरी तरह आज देश मे खासकर मध्यम वर्ग के लोगो के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें