पलामू लेस्लीगंज में लेडी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहू फीता काटकर उद्घाटन किए।

स्वामी विवेकानंद ने अपने देश के नवयुवकों को कहा था-“मेरे नवयुवक मित्रों बलवान बनो तुमको मेरी यह सलाह है कि  पढ़ाई के साथ-साथ युवकों को फुटबॉल खेलना चाहिए ये सारी बातें समाजसेवी रामदास साहू बोल रहे थे नीलांबर पितांबर पुर मे आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह मे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साहू मंगलवार को टुर्नामेंट के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ्य तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है।श्री साहू ने कहा की अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खेल खेलना आवश्यक है खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है।उन्होंने कहा की जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है।इसके पूर्व श्री साहू नें फीता काटकर टुर्नामेंट का उदघाटन किया महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शनी मैच के पूर्व श्री साहू ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय लेने के बाद फुटबॉल को कीक मारकर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच लेडी मजेस्टिक लातेहार और लेडी एंगल्स मैक्लुस्कीगंज के बीच खेला गया जिसमें दोनों महिला फुटबॉल टीमों में कई अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी भी भाग ले रही थी जिसमे मैक्लुस्कीगंज फुटबॉल टूर्नामेंट मैच लेडी मैजेस्टिक लातेहार को 2-0 से हराकर जित हासिल किया। फुटबॉल टूर्नामेंट मैच समारोह में सुशील तिवारी,बबलू गुप्ता,नवीन तिवारी,रंजीत जायसवाल,नौशाद खान,चंदन सिंह,क्लब के अध्यक्ष स्वराज सिंह,सचिव सचिव मोहम्मद इदरीश कोषाध्यक्ष साहिब सिंह,संरक्षक सदस्यों में अजीत तिवारी,नवल किशोर राय,सुधीर सिंह, आनंद कुमार ,अजय सिंह व कार्यकारिणी सदस्यों में चंगेज खान ,संतोष कुमार,उमेश सोनी दीपेंद्र सिंह ,इकबाल खलीफा, रंजय कुमार, सिंटू कुमार, विद्या पासवान ,कलाम आजाद शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें