पांकी पलामू की बेटी बढ़ाई हम सभी कि मान बेटी अब हर कदम पे आगे रहेगी-अनिल साहू

पांकी की बेटी ने हम सभी को बढ़ाया मान :अनिल साहू।पलामू जिला अंतर्गत पांकी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के ईरगु निवासी सीता राम उरांव की बेटी सिमंती कुमारी ने पूरे झारखंड में अपना परचम लहराया है।सिमंती कुमारी ने चार सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड राज्य सहित पांकी विधानसभा क्षेत्र में हम सभी लोगों को मान सम्मान बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि इस की प्रतिभा को निखारने वाली सिमंती कुमारी को हौसला आफजाई करना हमारा कर्तव्य है।उक्त बातें पलामू के समाजसेवी के नाम से जानेजानें वाले रामदास साहू के पुत्र अनिल साहू ने कही।उन्होंने सिमंती कुमारी के पैतृक गाँव पांकी के ईरगु में पहुंच कर सिमंती को ट्रेक सूट व स्पोर्ट्स जूता और कापी किताब तथा पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया है।मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा हर तरह की सहयोग देने कि बात कही है।उन्होंने कहा कि कि क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पठन पाठन में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो आप मुझे बेहीचक सुचना दें हम हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं। श्री साहू ने कहा कि सिमंती कुमारी को हौसला अफजाई करने समाजसेवी रामदास साहू पदमा को यहां आना था लेकिन उनके बाहर रहने के कारण उनके निर्देश पर हम यहां आएं हैं।सिमंती कुमारी के परिजनों से मुलाकात कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर उनके साथ रतनपुर पंचायत के मुखिया सुरत उरांंव,राजेन्द्र यादव, डब्लू राय,नवीन तिवारी व फंटूश भाई सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
9608122844
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi