लेस्लीगंज सोना महल ज़ेवर दुकान से तीस लाख के आभूषण की लूट, प्रसाशन से व्यवसाय नाराज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेस्लीगंज थाना से सटे गांधी चौक पर एक ही दुकानदार का दो बार जेवर से भरा झोला लेकर अपराधियों ने फरार हो गया था जो आज तक एक पहेली ही बनकर रह गई। दर्जनों ग्रामीणों का बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते रास्ते में ही छिनतई होना और मामला दर्ज होने पर भी अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आना एक बड़ी सवाल है। अपराधियों ने लेस्लीगंज थाना से सटे कुछ ही दूरी पर स्थित सोनामहल एवं बर्तन दुकान से शनिवार को जेवर से भरा झोला लेकर फरार हो गया जिससे प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती हैं।
सोनामहल ज्वेलरी शॉप के मालिक अरुण कुमार सोनी से अज्ञात अपराधी करीब 30 लाख रुपये के आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है जब अरुण सोनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
उन्होंने आभूषणों से भरा बैग बाइक की डिक्की में रखा और गाड़ी स्टार्ट करने लगे, तभी हैंडल पर गंदगी देखकर उसे धोने के लिए पास में ही पानी लेने चले गए। इसी दौरान घात लगाए एक अपराधी ने डिक्की से आभूषण का बैग निकाल कर पल्सर बाइक से फरार हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। व्यवसाय एवं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
लेस्लीगंज थाना से महज 500 मिटर की दूरी पर स्थित दुकान से छिनतई होना पुलिस प्रसाशन की कार्य शैली पर कई सवाल खड़े करती है।
नीलांबर पीतांबरपुर चेंबर अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया पति छोटेलाल सोनी ने इस घटना से प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि यह घटना कोई नई नहीं है इससे पहले भी कई व्यवसाईयों का दुकान से चोरी जेवर दुकानदारों का आभूषण से भरा बैग चोरी हुआ है।
दुकानदार थाने में मामला दर्ज कराते हैं प्रशासन आश्वासन देती है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे लेकिन आज तक एक भी अपराधी पकड़ना तो दूर की बात है उसका नाम तक इनको पता नहीं चल पाया।
कई बार बैठक कर पुलिस प्रशासन से राय मसौरा लिया गया कि नीलांबर पीतांबरपुर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता तो अपराधी बचकर बाहर नहीं निकलते लेकिन सिर्फ वह बातों में ही रह गया धरातल पर अभी तक कुछ नजर नहीं आया। इस घटना का जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की है थाना से सटे दुकान से लगातार चोरी होना उन पर कई सवाल खड़े करती है।
अब देखना ये है कि अपराधी को पुलिस पकड़ती है या फिर पिछले बार की तरह आश्वासन में ही कोई दूसरे दुकानदार छिनतई का शिकार होगा। इसके लिए देखते रहिए पलामू न्यूज Live, खबर की आखरी छोर तक हकीकत।