ममेरी बहन से जबरन प्रेम करने वाला युवक को भाई ने किया हत्या, पुलिस गिरफ्तार कर नाना-नाती को भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुद निवासी नरेश भुइयां उम्र 35 वर्ष पिता कुलदीप भुइयां द्वारा छतरपुर थाना में शुक्रवार को अपने छोटे भाई कृष्ण भुइयां उर्फ कईला की हत्या से संबंधित एक आवेदन दिया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। जहां छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सहायता के आधार पर हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को कांड संख्या 71/25 दिनांक 18 अप्रैल 2025 धारा 103(1)/238/3(5) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त ने बताया कि उसने मृतक को अपनी ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था इसी को लेकर हत्या की गई है।
जिसको लेकर पूर्व में उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन 17 अप्रैल को अभियुक्त, मृतक एवं अन्य दो व्यक्तियों के साथ में बैठकर ताश खेल रहे थे। जहां मृतक ने अभियुक्त से 3 हजार तीन सौ पैसे जीत लिया।
इसके बाद अभियुक्त नशे की हालत में आ गया और मृतक पर ताना मारने लगा। फिर अचानक गुस्से में आकर अभियुक्त दिलीप भुइयां ने टांगी से मृतक के सिर पर तीन बार वार किया।
जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद अभियुक्त ने अपने नाना नंदेव भुइयां के साथ मिलकर शव को रात में छिपा दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त व छापामारी दल में शामिल पुलिस प्रशासन।
दिलीप भुइयां उम्र 19 वर्ष, पिता अशोक भुइयां, ग्राम बारा, थाना छत्तरपुर, नंदेव भुइयां उम्र 65 वर्ष ग्राम रुद, थाना छत्तरपुर जिला पलामू को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त किया गया खून से सना टांगी, खून लगे कपड़े भी बरामद कर लिया गया है।
इस छापामारी टीम में पुअनि प्रशांत प्रसाद थाना प्रभारी छत्तरपुर, पुअनि राहुल कुमार छत्तरपुर थाना, पुअनि सुशील उरांव अनुसंधानकर्ता छत्तरपुर थाना, सशस्त्र बल थाना छत्तरपुर शामिल थे।
वहीं छत्तरपुर पुलिस द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।