पलामू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लुट कि बाईक को किया बरामद, एक लुटेरा गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया रिष्मा रमेशन के द्वारा निर्देशित किया गया था कि जिले में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2025 को सरैया मंझगावां अमानत पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी। इसी बीच सरैया की ओर से एक अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AH-8790) आती हुई दिखी। मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने का प्रयास किया सशस्त्र बल के सहयोग से तत्काल उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पवन सिंह (उम्र 19 वर्ष, पिता- अजय कुमार सिंह उर्फ सिंह, ग्राम- पतिला, पोस्ट- पाठकपगार, थाना- तरहसी, पलामू बताया। वाहन के कागजात मांगे जाने पर उसने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जांच में पाया गया कि गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग थे और उस पर लगा नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल का था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त पवन सिंह ने स्वीकार किया कि यह गाड़ी उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सितंबर माह में बरवाडीह (लातेहार) से एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर लूट ली थी। इसके बाद गाड़ी का असली नंबर (JH03AH- 9059) तोड़कर हटा दिया गया और फर्जी नंबर (JH03AH- 8790) लगा दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। मामले में आगे की विधिवक कार्रवाई की जा रही है।

“पलामू न्यूज Live”

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें