लेस्लीगंज पुलिस ने करमा गांव से अवैध नशीले सिरप की 900 बोतल बरामद कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गाँव में अवैध नशीले सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर लेस्लीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा एवं थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 30 नवम्बर 2024 दिन शनिवार कि सुबह करीब 5 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली।

जिसमें बताया गया कि थाना क्षेत्र के करमा गाँव स्थित मस्जिद के पास मोहम्मद नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप में नशे का सिरप की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलामू और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज/पांकी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज/पांकी श्री मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने छापामारी दल के साथ करमा गाँव में मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद नवाज अंसारी के घर पर छापा मारा। जहां छापेमारी के दौरान मो. नवाज अंसारी के घर से 100ML के 900 सिरप की बोतलें बरामद की गईं। इन सिरप में Codeine Phosphate और Triprolidine Hydrochloride युक्त Onerex सिरप शामिल है। 7 पेटियों में प्रत्येक में 100ML की 120 बोतलें। एक खुली पेटी में 100ML की 60 बोतलें सभी पेटियों को मिलाकर 900 नशे कि सिरफ का बोतलें बरामद हुई है। मौके से मो. नवाज अंसारी उम्र 29 वर्ष पिता आलम अंसारी, ग्राम करमा, थाना लेस्लीगंज, जिला पलामू के निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में कांड संख्या 130/2024, धारा 21(c)/22(c) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पलामू पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से अपील कि है ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें। इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज /पांकी श्री मनोज कुमार झा, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, एएसआई अजय कुमार, एएसआई अरुण कुमार बाउरी, आरक्षि,1124 शक्ति कुमार सिंह, आरक्षि 1611 हरेन्द्र राम, आरक्षि 1633 देवबली सिंह, आरक्षि 190 मदन कुमार सिंह, आरक्षि 999 रंजीत कुमार साव सामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें