झारखंड से बिहार ले जा रहे देशी शराब से भरा कार को पुलिस ने किया जप्त।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के दंगवार पुलिस देशी शराब की दर्जनों पेटी की जप्त आगे की कार्रवाई में जूटी। बतादें कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि ग्राम देवरी कला से एक सफेद रंग की स्वीफट डिजायर कार जिसका रजि0- नं0-JH01BE 3770 है जो अवैध देशी शराब लेकर दंगवार के रास्ते होते हुए बिहार जाने के लिये निकली है। उक्त सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवायी करने हेतु वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए निर्देशानुसार सशस्त्र बल के साथ ओ०पी० से जपला की ओर प्रस्थान किया जैसे ही ग्राम नदियाइन के पास पहुंचा देखा कि उक्त गाड़ी सड़क के किनारे लगी हुई है। उक्त वाहन के जाँच एवं सत्यापन के क्रम में पाया कि वाहन का गेट एवं पिछे का डिक्की लौक नहीं है। तत्पश्चात दो स्वतंत्र साक्षी के समक्ष उक्त वाहन में लदे कार्टुन की गणना करने पर कुल 30 कार्टुन पाया गया। जिसमें एक कार्टून को खोलकर देखा जिसमें 25 पारदर्शी प्लास्टिक के बोतल जिस पर टनाका देशी शराब 300 ML लिखा हुआ है। एक कार्टुन मे 300 ML का 25 पीस अर्थात 30 कार्टुन में कुल मिलाकर 750 बोतल (300 एम एल का) 225 लीटर देशी टनाका शराब को वाहन सहित विधिवत जप्त कर दंगवार ओ०पी० में सुरक्षार्थ रखा गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड सं0-237/2024 दिनांक 20 नवंबर 2024 धारा 274/275/292 बी0एन0एस0 एवं 47 (a) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत स्वीफट डिजायर कार रजि०- नं0- JHOIBE 3770 के मालिक, चालक एवं अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।

छापामारी दल में शामिल

1 पु०अ०नि० सोनु कुमार गुप्त दंगवार ओ०पी० प्रभारी, प्रभारी हुसैनाबाद थाना। 2 सशस्त्र बल हुसैनाबाद थाना शामिल हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें