रेड़मा झरणा आहर का औचक निरीक्षण रुचिर तिवारी ने किया,पाया कार्य घटिया तरीके से एक मशीन के द्वारा कराई जा रही है।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के मेदिनीनगर में आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दरमियान रेड़मा स्थित झरना आहर का औचक निरीक्षण किया। यह अहरा रेड़मा वासियों के जल स्रोतों का लाइफ लाइन है ऐसी स्थिति में इस आहर का गहरीकरण स्वागत योग्य कदम है। लेकिन औचक निरीक्षण के क्रम में जिला सचिव श्री तिवारी ने पाया कि इस अहरा का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है।
आहर से निकलने वाला मिट्टी को भी बेचने का काम ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण के क्रम में यह देखा गया।
एक जेसीबी मशीन से अहरा के किनारे-किनारे मिट्टी काटकर उसको ऊपर करके खाना पूर्ति किया जा रहा है कोई मुंशी या संवेदक उसके देखरेख के लिए भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
जबकि इस अहरा के गहरीकरण और सौंदरीकरण के लिए करोड़ों रुपया का टेंडर किया गया है परंतु इसमें आम जनता के टैक्स के पैसा का बंदर बांट करके खाना पूर्ति करने का काम किया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद नगर आयुक्त से मांग करती है कि इसकी गुणवत्ता की जांच किया जाए।
औचक निरीक्षण में एआइएसएफ जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, किसान नेता रामराज तिवारी, एवं नसीम राइन सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।