पलामू में विगत 20 वर्षों से अधुरा पड़ा हनुमान मंदिर को अनुप कुमार जायसवाल ने किया जीर्णोद्धार, मंदिर का 11,12 व 13 मार्च को प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत जुरु पंचायत के महावीर मोड़ जुरू में विगत 20 वर्षों से अधुरा पडा़ हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। इस हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार समाजसेवी अनुप कुमार जायसवाल एवं कमेटी के सहयोग से किया गया। ज्ञातव्य हो की इस मंदिर का शिलान्यास दो दशक पूर्व किया गया था जो विगत 20 वर्षों के बाद अनुप कुमार जायसवाल के द्वारा इसे पूर्ण किया गया। इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 11 मार्च 2024 को कलश यात्रा 12 मार्च को पंचांग पूजन वेदि पूजन, अधिवास नगर भ्रमण एवं 13 मार्च 2024 को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह हैं।
इस मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठित के मुख्य संरक्षण अनूप कुमार जायसवाल ने कहा कि समस्त पंचायत प्रखंड जिला राज्य के धर्म प्रेमियों तमाम बुद्धिजीवी माताएं बहनों एवं नौजवान साथियों आप सभी कमेटी कि ओर से सादर आमंत्रित हैं। इस महावीर मोड़ जुरू हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठ के शुभ अवसर पर आप सभी पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य को लगन से करें तभी कार्य सफल होता है। विगत 20 वर्षों से यह मंदिर अधूरा पड़ा हुआ था। इस पर किसी की ध्यान केन्द्रित नहीं था मैने एक कमेटी बनाकर कम समय में मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया।
मंदिर में प्लास्टर पेंटिंग टाइल्स मार्बल चारों तरफ फाइबर ब्लॉक व बिजली बती से सुंदरीकरण कर चकाचक कर दिया जो 11 से 13 मार्च 2024 तक तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।
इस मंदिर कमेटी में मुख्य रूप से संखनाथ सिंह, संजय सिंह, राधे यादव, गंगा सिंह, पप्पु गुप्ता, पंकज उरांव, वीर कमख्या उरांव, नेपाली ठाकुर, विरेन्द्र सिंह, मनेजर सिंह, भीम सिंह, सर्वेश्वर सिंह, हंस पासवान, श्याम बिहारी मेहता सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।