साइकिल के लिए प्रियांशु को मिला 4500 रूपये का चेक व शालिनी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5 हजार का मिला लाभ।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत पंडवा प्रखंड के लामीपतरा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जहां बीडीओ, सीओ, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुरुआत। वहीं लामीपतरा पंचायत में लगे इस शिविर में विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था जहां पंचायत वासियों ने अपने जरूरत अनुसार फार्म जमा किया जहां कई समस्याओं का आंन स्पाॅट निष्पादन किया गया। इस शिविर में अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, कृषि विभाग, बिजली विभाग, राशनकार्ड, आय, जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कई विभागों का स्टाॅल लगाया गया और अधिक से अधिक समस्याओं का निष्पादन किया गया। इस योजना के तहत प्रियांशु कुमारी को 4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया प्रियांशु कुमारी राजकीयकृत उच्च विद्यालय लामीपतरा के कक्षा 9वीं की छात्रा है वह एक गरीब परिवार से है उसके पिता का नाम प्रभु राम एवं माता का नाम गुड्डी देवी है। उसके पिता मजदूरी कर पढ़ा रहे हैं वहीं प्रियांशु ने बताया कि 4500 रुपए के चेक मिलने से वह साइकिल की खरीद करेगी और स्कूल जाने के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी आवाजाही करेगी इससे उसका समय का बचत होगा। इस समय का सदुपयोग वह पढ़ाई में करेगी पढ़ाई में समय देने से अच्छे परीक्षा परिणाम आएंगे और वह समाज व जिला का नाम रोशन करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजनाओं के लाभ से छात्राओं का आत्मबल बढ़ा है जिससे वह बेहतर कर रही हैं।

शालिनी को मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ।

राजकीय कृत उच्च विद्यालय लामीपतरा की छात्रा शालिनी कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला। शालिनी ने बताया कि उसके पिता राजन प्रसाद एवं माता रंजू देवी सामान्य परिवार से हैं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत उसे 5000 रूपये का राशि चेक मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्हें इस योजना के तहत राशि मिली है वह दसवीं कक्षा की छात्रा है और इस योजना के लाभ मिलने से उसे पढ़ाई जारी रखने में काफी सहूलियत मिली है उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। बतादें कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा पर जोर देना, बाल विवाह प्रथा का अंत करना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत झारखंड की बेटियों को अच्छी शिक्षा के लिए 40 हजार तक की सहायता राशि देने का प्रावधान सरकार ने किया है। यह राशि विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं को अनुदान के रूप में दी जाती है। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कर्मी, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, लामीपतरा पंचायत अंतर्गत सभी वार्ड के वार्ड सदस्य सहित अन्य सैकड़ों कि संख्या में ग्रामींण मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें