धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के पलामू में हो रहे कार्यक्रम को रद्द के बाद हनुमंत कथा समिति ने न्यायालय का शरन ली सात दिसंबर को होगी सुनवाई।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत जोड़-खनवा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दरबार लगाए जाने पर पलामू प्रशासन ने रोक लगा दी थी। जिसे लेकर लोगों में निराशा छा गया था आखिर कार थक हार कर लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया वहीं न्यायालय कि ओर से पलामू में प्रस्तावित कार्यक्रम के मामले में सात दिसंबर 2023 को फिर सुनवाई होगी। कार्यक्रम को अनुमति देने संबधित याचिका पर गुरूवार को माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई लेकिन आज सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय ने हनुमंत कथा आयोजन समिति के सचिव प्राथी दीनानाथ प्रसाद को संशोधन पिटीशन दाखिल करने की अनुमति दे दी है।
बतादें कि पूर्व में पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत जोड़-खनवा में 10 से 12 दिसंबर तक बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में दरबार लगाने को लेकर अनुमति सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी के द्वारा ने दी गई थी जिसे बाद में पलामू उपायुक्त शशिरंजन ने रद्द कर दिया था।
इस कार्यक्रम की अनुमति मिलने में हो रहे विलंब के बाद समिति ने न्यायालय की शरण ली थी इस प्रस्तावित कार्यक्रम की मुख्य संयोजक मेदिनीनगर की प्रथम मेयर अरूणा शंकर हैं।