काम के नाम पर नही धर्म के नाम पर लोग चुनाव जीतना चाहते हैं-ओंकारनाथ।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधायक के दोहरा चरित्र से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही। वे जांजो में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता ग्राम खटांग और उपविजेता ग्राम हेरसातु के प्रतिभागियों को शील्ड के तौर पर खस्सी वितरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री जायसवाल ने कहा कि पांकी विधानसभा में जो हालात और स्थिति बनी हुई है उससे यह साबित हो गया है कि काम के नाम पर नही धर्म के नाम पर लोग चुनाव जीतना चाहते हैं। अब विधायक को लोगों की समस्या के विषय में तनिक भी चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा के जनता सभी बातों को समझ रही है और आने वाला समय में ऐसे दोहरे चरित्र के लोगों को इस विधानसभा से सफाई करेगी। श्री जायसवाल ने कहा कि पांकी में युवा किसान और सभी वर्ग के लोगों का उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है इस विधानसभा का एक नया दशा दिशा तय आम आदमी पार्टी करेगी।
यह टूर्नामेंट लगभग 15 दिनों से चल रहा था जिसमें खटांग के टीम ने फाइनल में एक गोल से ग्राम फिर हेरसातु को एक गोल से हराकर मैच जीत लिया। श्री जयसवाल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शील्ड प्रदान किया जयसवाल के द्वारा कमेटी के सभी लोगों को गमछा देकर स्वागत किया गया।
यह मैच का आयोजन खरवार युवा क्लब जांजो के द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर केकरगढ़ पंचायत के मुखिया पति विनोद यादव, लालू यादव, संदीप यादव, कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह खरवार, धर्मपाल सिंह खारवार, संजीव सिंह, मुकेश सिंह, गौतम गुप्ता, बबलू गुप्ता, अमित गुप्ता सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग शामिल थे।