झारखंड में फूलो-झानों आशीर्वाद योजना ने दिया सम्मानजनक आजीविका का अवसर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड के कसमार पंचायत में पार्वती देवी पति संजय पासवान पूजा समूह में जुड़ने से पहले देशी शराब बनाकर बेचा करती थी जिससे घर का खर्चा चलत था पार्वती देवी के लिए यही अपना आजीविका था। पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बाद वो नियमित रूप से बैठक में उपस्थित होती थी। इस दौरान समूह के द्वारा उन्हें शराब बिक्री छोड़ने के लिए एवं अन्य आजीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। जब फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की शुरुआत हुई तो सामुदायिक समन्वयक के द्वारा पार्वती देवी को परियोजना की जानकारी दी गई थी।
बतादें की आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को कसमार आजीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सीएलएफ कसमार के अध्यक्ष माला कुमारी व सीसी सुनेश्वर राम, संदीप कुमार गुप्ता आईपीआरपी राधा कुमारी के द्वारा 25 हजार रुपए का चेक दिया गया।
वहीं पार्वती को यह प्रेरित किया गया की इस पैसे को बिजनेस में लगाए और बिजनेस को बढ़ाए यह पैसे आपको एक वर्ष के लिए अपनी आय में वृद्धि लाने के बाद आप सीएलएफ को लौटाए।
एक वर्ष तक ब्याज मुक्त दिया गया है आप उत्पादन कर साप्ताहिक बाजार तथा दूसरे गांव के बाजार में भी बेच कर आय में वृद्धि ला सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है तथा दूसरे दीदियों को भी अभियान से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
वहीं उपस्थित सीआरपीईपी सुनीता सिंह कोषाध्यक्ष खुशबू देवी, अस्मिता देवी, सीएलएफ अकाउंटेंट संगीता देवी सक्रिय शीला देवी,और JRP सहित कई लोग उपस्थित थे।