शिक्षकों की भारी कमी,छात्र संघ चुनाव एवं स्नातक 2023-27 मे सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के मेदिनीनगर में अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मुलाकात कर पहले भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी। वहीं नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के वर्तमान शैक्षणिक माहौल पर चर्चा करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मे सर्वप्रथम कई वर्षो से ना हुए छात्र संघ चुनाव की मांग की गई साथ ही विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों मे शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की भारी कमी को जल्द से जल्द दूर करने को कहा गया।
स्नातक सत्र 2023-27 में सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग भी की गई। वहीं अभिषेक राज ने कुलपति को बताया की कई वर्षो से छात्र संघ चुनाव ना होने के कारण छात्र-छात्राओं के मुद्दे सीनेट की बैठको में नहीं आ पाते है।
शिक्षकों की भारी कमी के कारण नियमित कक्षा संचालित नहीं हो पा रही है स्नातक नामांकन को सियुईटी से जोड़कर छात्रों को सिर्फ परेशान किया गया है। हमने पहले भी इसका विरोध किया था इसलिए बिना सियुईटी वाले भी सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा की आपकी सभी मांगे जायज है मै आपकी मांगो को राज्य भवन तक पहुंचाऊंगा और जल्द से जल्द इसपर कार्यवाही करने का आग्रह भी करूंगा।
मौके पर बिपिन शुक्ला, मुकेश पासवान , प्रियांशु वर्मा, सनी कुमार आदि मौजूद थे।