पांकी के वर्तमान विधायक अपने गलत आचरण से अपनी कमियों को छुपाना चाहते है-युवा नेता रुद्र शुक्ला।

पलामू न्यूज Live// पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान पांकी के वर्तमान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता जी के द्वारा गलत आचरण करने पर कहा कि अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा लेने से कोई शिक्षित नहीं हो जाता है। व्यक्ति का शिक्षा उसका आचरण होता है आज जिस प्रकार पांकी विधानसभा के विधायक शशिभूषण मेहता जी ने विधानसभा में अपना आचरण दिखाया है मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। विधानसभा एक पवित्र मंदिर के गर्भ गृह के समान होता है और वहां पर बांह चढ़ा कर गुंडागर्दी करना अशोभनीय है।
अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी मामलों पर विफल साबित होने के बाद जाति और धर्म के नाम पर विधानसभा में झूठ-मुठ के ढिंढोरा पीटकर हंगामा खड़ा करके विधानसभा सत्र नहीं चलने देने का इनका इरादा काफी निंदनीय है। इन्हें आम जनता के टैक्स के पैसों से वेतन मिलता है और इनकी सभी सुख सुविधा मुहैया कराई जाती है।
इन्हें विधानसभा में अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को उठाना चाहिए था ना कि वहां भी जाकर जाति और धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करना चाहिए था।