पलामू के गोल्हना निवासी सत्यदेव तिवारी की नृसंश व बर्बर हत्या निंदनीय,जिला प्रशासन हत्यारे को फांसी दें-शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में शोक विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गोल्हना निवासी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार व वरीय समाजसेवी श्री सत्यदेव तिवारी की बर्बर, अमानुषिक व जघन्य तरीके से। BSF के जवान द्वारा तलवार से काटकर हत्या करने की कड़ी निंदा करते हुए उनकी मौत पर गहरा दु:ख प्रकट कर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग सरकार से किया है। जारी शोक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि कथित जमीन विवाद में एक अनुशासित समझे जाने वाले BSF जवान के द्वारा।
ना केवल श्री सत्यदेव तिवारी की बर्बर तरीके से जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया बल्कि घर में घुसकर पूर्व महिला मुखिया समेत अन्य महिलाओं को तलवार से काट कर बुरी तरह से ज़ख़्मी करने की अमानवीय घटना पलामू वासियों को झकझोर कर रख दिया है।
यह घटना सिर्फ एक जाति परिवार व समाज का नहीं होकर मानवता के खिलाफ जानबूझकर किया गया अक्षम्य अपराध है जिसकी चौतरफा निंदा होनी चाहिए। विज्ञप्ति के अंत में।
उन्होंने इस घटना में बुरी तरह सभी घायलों के समुचित इलाज कराने समेत आवश्यक सुरक्षा देने की मांग जिले के आरक्षी अधीक्षक व उपायुक्त पलामू से किया है।