सहायक शिक्षक के साथ जातिसूचक गाली-गलौज व मारपीट करने वाले दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करें प्रशासन- शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू- मेदिनीनगर झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अपग्रेडेड हाई स्कूल कुहकुह नौडीहा बाजार के सहायक अनुसूचित जाति के शिक्षक नरेंद्र राम के साथ। पिछले 20 फरवरी 2023 को मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौज से सम्बन्धित नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 27/2023(एससी-एसटी एक्ट) के सभी नामजद अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर गहरी चिंता व्यक्त किया है।
जारी बयान में उन्होंने नौडीहा बाजार थाना प्रभारी व आरक्षी उपाधीक्षक (छत्तरपुर मुख्यालय) की इस संदर्भ में भीषण उदासीनता की आलोचना करते हुए कहा है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लगातार दलित शिक्षक नरेंद्र राम को अभियुक्तों द्वारा मुकदमा।
वापस लेने की धमकी की सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन की गंभीर चुप्पी यह साबित करता है कि एससी-एसटी एक्ट से सम्बन्धित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने में पुलिस की अभिरुचि नहीं है।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि पलामू जिले में अनुसूचित जातियों/जनजातियों पर बढ़ते जातिवादी अत्याचार की घटनाओं में बिना आवाज उठाएं पुलिस एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज नहीं करती है।
और जिन मामलों में दर्ज भी करती है तो थाना से लेकर डीएसपी स्तर तक के पदाधिकारी मामले की लीपापोती में लग जाते हैं,जो अतिशय निंदनीय है।
अगर इस मामले में शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो आन्दोलन किया जाएगा।