पलामू का संत मरियम स्कूल के बच्चे ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग व अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में लेगा हिस्सा-अविनाश देव।

पलामू-मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल शाखा- कजरी के कराटेकार शिदेश कुमार नेपाल काठमांडू में 14,15,16 मई 2023 को आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग एवं इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगा। शिदेश पिछले 8 वर्षों से शिहान संतोष कुमार से कराटे एंव मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स का प्रशिक्षण ले रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर वह ब्लैक बेल्ट परिक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शिंदेश का ब्लैक बेल्ट परिक्षा नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल के डिप्टी डायरेक्टर एंव डब्ल्यू के0 एफ के रेफरी, जज, शिहान सुरेन्द्र श्रेष्ठ के द्वारा लिया जायेगा।
पलामू के लिए गर्व की बात है कि पहली बार यहां के बच्चें ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग के लिए नेपाल जा रहे है। शिदेश को इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए स्पाँन्सरशिप इन्टरनेशनल टाईगर्स फुल काँन्टेक कराटे फेडरेशन के द्वारा दिया जा रहा है।
यह प्रोग्राम नेपाल के राजधानी काठमांडू में इन्टरनेशनल शोतो-कांन कराटे के तत्वाधान में नेपाल स्पोर्ट्स हाँल में 14,15 व 16 मई को हो रहा है शिदेश मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में 13 मई को नेपाल के लिए रवाना होगें।
वहीं स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। श्री देव ने कहा कि यह पलामू और हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि पलामू जैसे पिछड़े इलाके के बच्चे ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं।
निश्चित तौर पर यह सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत होगा और आने वाले समय में हमारे स्कूल सहित पूरे पलामू प्रमंडल से सैकड़ों बच्चे ब्लैक बेल्ट हासिल करेंगे।