पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों से बचाव व सावधानी बरतने कि अपील किया।

पलामू न्यूज Live// मेदिनीनगर:पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में तापमान बढना शुरू गया है जिससे गर्मियों में होने वाली परेशानियों का खतरा भी बढ़ गया है। गर्मियों में इन परेशानियों के साथ लोगों को डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्या हो सकती है इससे बचाव को लेकर हम सबों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे किसी व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से धूप में घर से बाहर निकलते समय हल्के रंगो के ढीले सूती कपड़े पहनने, चश्मा व छाता रखने व गमछा ओढ़कर ही घर से निकलने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के स्ट्रोक, गर्मी के दाने या गर्मी से ऐंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, जिमिचलाना और दौरे के लक्षणों को पहचाने। यदि आप थकान व कमजोरी व बीमार जैसा महसूस कर रहें है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें।
इसके अलावा उन्होंने सभी से नमक- चीनी का घोल, छाछ, नींबु-पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा व ककड़ी का नियमित रूप से सेवन करने की भी अपील की।
ज्ञातव्य है कि पलामू उपायुक्त श्री दोड्डे ने गर्मी के मद्देनजर इसके पूर्व में भी जिले में संचालित सरकारी, गैर सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव भी किया गया है।