पांकी विधायक के मौर्य फार्म हाउस पर किया गया होली मिलन समारोह खुब उडा़ अबीर-गुलाल।

पलामू-पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने रविवार को नीलाम्बर-पीताम्बरपुर हरसर्ईन मोड़ मौर्य फार्म हाउस स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम किया। वहीं विधायक के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया। पांकी विधायक डॉक्टर मेहता ने कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस दौरान विधायक डॉ मेहता ने होली के गीतों पर झूमकर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया। साथ ही विधायक डॉ मेहता ने होली पर्व पर पूरे विधानसभा क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए होली शांति सौहार्द एवं प्रेम का त्योहार है जिसे सभी धर्म जाति गरीब अमीर सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। हम सभी आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर इस त्योहार को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाएं विधायक डॉ मेहता ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ रहना और जीना सिखाता है। इस होली मिलन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी किया गया था। जहां पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने भरपूर आनंद लिया कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दिए। मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी रामदास साहू, भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, युवा समाजसेवी संजय चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, मनातू के पूर्व बिससूत्री अध्यक्ष बिगू साहू, विनय चंद्रवंशी, मुखिया सुनील कुमार प्रजापति, विजय सिंह, विशिष्ट सिंह, चंदन कुमार, गुड्डू प्रजापति, अशोक पासवान, पिंटू गुप्ता, अवधेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें