नौडीहा बाजार के थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक,होली मे अश्लील गाना बजाने वाले डीजे मालिको पर होगी कानूनी कार्रवाई-सीओ।

पलामू-नौडीहा बाजार में होली एवं शब-ए बारात पर्व को लेकर थाना परिसर में दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसका अध्यक्षता थाना प्रभारी अमन कुमार ने की इस बैठक मे नौडीहा अंचला धिकारी जितेंद्र कुमार मंडल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दोनों त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने के लिए अपील करता हूं। वहीं होली में डीजे पर असलिल गाना बजाने के लिए प्रतिबंध है इग्नोर करने वाले डीजे के मालिक पर कि जाएगी कानूनी कारवाई। इस त्योहार पर सभी पंचायतो में प्रतिनियुक्ति की गई है दंडाधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे तैनात जिसमें सफल संचालक तिलक सिंह के द्वारा किया गया।
इस शांति समिति की बैठक में एसआई महादेव उरांव ,समाई मालगडी, जिला परिषद सुदामा पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया दिलीप सिंह, जितेंद्र पासवान।
विजय प्रसाद, बबन भुइयां, समाजसेवी रामबली पासवान, धनंजय प्रसाद, अनवर अंसारी, संतोष यादव, मुन्ना सिंह मौजूद रहें।