चैनपुर के अंचल अधिकारी एवं समृद्धि मैरिज हॉल के मालिक का आय के स्रोत एवं अचल संपति का जांच हो-शैलेन्द्र कुमार।

पलामू-मेदिनीनगर शैलेंद्र कुमार सैलू ने आज प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि चैनपुर में बड़े पैमाने पर तलाब, नाहर ,नाली एवं रोड पर भू माफियाओं का बुरी नजर पड़ गया है। अतिक्रमण का प्रमाण देते हुए कहा कि चैनपुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे समृद्धि मैरिज हॉल के सामने तलाब को इन दिनों जोर-सोर से समृद्धि मैरिज हॉल के मालिक राकेश मेहता के द्वारा अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है। राकेश मेहता मूल रूप से मेदिनीनगर के निवासी हैं अगर इसी तरह से तलाब एवं नाहर का अतिक्रमण किया गया तो चैनपुर का जल स्तर पूरा गिर जाएगा। एक दिन ऐसा भी आएगा की चैनपुर के लोगों को पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा चैनपुर में कई जगहों पर सरकारी कुआं था जो अब नहीं रहा जिससे यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने अंचल अधिकारी चैनपुर संजय कुमार बखला के मिली-भगत से भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण का सारा खेल चल रहा है। उन्होंने यह भी मीडिया को बताया कि अंचल अधिकारी चैनपुर संजय कुमार बाखला एवं भू माफियाओं के मिलीभगत से चैनपुर के कई जगहों पर सीएनटी एक्ट की जमीन को जनरल प्लॉट बना दिया गया। जिसके बाद इन सब फोटो को ऊंची दाम में भू माफियाओं के द्वारा बेंच दिया गया जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी चैनपुर के चल- अचल संपत्ति एवं समृद्धि मैरिज हॉल चैनपुर के मालिक राकेश मेहता के आय के स्रोत का भी जांच होना चाहिए। तलाब से निकलने वाले नहर को भी बंद कर दिया गया है इसी तरह का एक मामला ग्राम हंसा पंचायत झरीवा, प्रखंड चैनपुर का भी है। सर्वे नाहर को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसका प्लॉट संख्या 46, 55, 56 एवं 57 खाता संख्या 13 एवं 23 है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेषकर चैनपुर में भूमाफिया बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहते हैं जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इससे जुड़े लोगों पर कानूनी कार्रवाई अभिलंब किया जाए एवं अतिक्रमण को तत्काल रोका जाए। मौके पर उपस्थित ललन वर्मा ,रूपेश कुमार( भाजपा महामंत्री), राजेश कश्यप, भरत चंद्रवंशी, आदि उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें