नौडीहा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन -4 का फाइनल मुकाबले में नौडीहा टीम ने एनपीएल पर किया कब्जा।

पलामू-छतरपुर प्रखण्ड स्थित नौडीहा खेल मैदान में मंगलवार को नौडीहा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छतरपुर प्रखण्ड के खजूरी बनाम नौडीहा टाइगर एलेविंन के बीच खेला गया। इस दौरान खजूरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए16 ओवर में 10 विकेट खोकर 116 रनों का लक्ष्य नौडीहा टीम को दिया। वहीं शानदार जवाब पारी खेलते हुए नौडीहा -11 टीम ने 3 विकेट पर 14 ओवर में ही लक्ष्य को पुरा कर कप पर कब्जा जमा ली। इससे पहले छतरपुर पक्षिमी के पूर्व जिला परिषद के प्रत्याशी लालबिहारी यादव, पूर्व जिला परिषद के सदस्य मनोज पासवान, महिला समाजसेवी सुमन गुप्ता, नौडीहा पंचयात के मुखिया हरेंद्र सिंह, उप मुखिया जेई यादव, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मुना सिंह, संचालक अक्षय पासवान, गुडू सिंह, मीडिया प्रभारी मनोहर यादव, दिलीप यादव,असगरअंसारी,सिंगर मुकेश माही, प्रवीण सिंह,आदि लोगों ने खिलाडी़यों से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। मैंन ऑफ द सीरीज रोहित कुमार को कूलर के रूप में दिया गया वही विजेता टीम को 15 हज़ार नगद और ट्राँफी दिया गया। साथ ही उप विजेता टीम को 7500 रू नगद और ट्राफी दिया गया। विजेता टीम को छतरपुर पक्षिमी के पूर्व जिला परिषद सदस्य लालबिहारी यादव के द्वारा एवं वहीं उप विजेता टीम को पूर्व विधायक राधाकृष्णा के पुत्र प्रशांत किशोर के द्वारा दिया गया।वहीं आयोजकर्ता अक्षय पासवान एवं मुना सिंह ने कहा कि नौडीहा प्रिमियर लीग मैच का आयोजन ग्रामींण क्षेत्र के खिलाड़ीयों का छुपी प्रतिभा को निखराना मुख्य उद्देश्य है। महिला समाजसेवी ने कही कि खेल से युवाओ मे रुझान आता हैं। साथ ही मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती हैं जबकि मुखिया हरेंद्र सिंह ने कहा की खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है। बल्कि यह कई तरह से हमें लाभ पहुंचाता है एवं हमारे अंदर स्फूर्ति लाने का काम करता है साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए खेलों के महत्व को समझने के लिए इसे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला पार्षद सदस्य लालबिहारी यादव ने कहा की खेल के माध्यम से हम जीवन जीने की कला को सीखते हैं। इस मौके पर उपस्थित मुखिया हरेंद्र सिंह,छतरपुर के महिला समाजसेवी सुमन गुप्ता,लालबिहारी यादव, मनोज पासवान,अमरजीत पासवान, विपिन यादव,मुन्ना सिंह, अक्षय पासवान, असगर अंसारी, बालदेव यादव, पत्रकार मनोहर यादव, गुडू सिंह, मुकेश माही, मनमोहन यादव, अमित सिंह, अशोक साव, दिलीप यादव,मिथिलेश यादव, मुना पासवान, सतीश यादव,आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“छतरपुर से मनोहर यादव का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें