खेल में हार जीत लगा रहता है,इस तरह के आयोजन से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है-मनोज सिंह।

पलामू-मेदिनीनगर के बरवाडीह मैदान में स्वर्गीय बद्रीनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला छत्तरपुर के विजय तारा व गहर पथरा टीम पाटन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गहर पथरा की टीम ने 149 रन बनाया, जबकी जवाबी पारी खेलते हुये छतरपुर के विजय तारा टीम 102 रन ही बना सकी। गहर पथरा की टीम ने 45 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच में समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार व मेदिनीनगर के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष व भावी मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम के बीच संयुक्त रूप से पुरस्कार का वितरण किया। मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण इलाके में छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष व भावी मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। खेल से हमे भेदभाव रहित होकर काम करते हुये लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। मौके पर कांग्रेस पलामू के जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, शक्ति शंकर प्रसाद, आनंद सिंह, उमेश सिंह, राजू दुबे, ग्रीन सिंह, राजू खान, पिंकू तिवारी,नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, वेद तिवारी समेत आयोजन समिति के आजाद सिंह मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें