छतरपुर एम एकेडमी में 12वीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पलामू- छतरपुर के जपला रोड स्थित एम एकेडमी में 12वीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार अरविंद कुमार सुरेश कुमार यासीन अंसारी मुबारक हुसैन लव कुमार गुलाम सर एवं राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। मौके पर चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि एम एकेडमी छतरपुर में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है ये लगभग बीस वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहा है। इस कोचिंग से खास करके देहाती क्षेत्र के लड़कियों को पढ़ने में बहुत सुविधा हो गया पहले अभिभावक गण अपने लड़कियों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाने देना चाहते थे। जिसके कारण लड़कियां शिक्षा से वंचित हो जाती थी लेकिन एम एकेडमिक ने उन बच्चियों के सपनों को उड़ान दिया और आज छतरपुर की बच्चियां हर क्षेत्र में आगे हैं और छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाले सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराया। वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों के बीच समन्वय होना आवश्यक है विनय समन्वय के लक्ष्य प्राप्ति असंभव है। अरविंद कुमार उर्फ चुनमुन ने बच्चों को सफलता के गुर सिखाए एवं कैसे बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों के बच्चों से हम प्रतिद्वंदिता कर सकते हैं। इसकी जानकारी दी संस्थान के संचालक मुबारक हुसैन ने कहा कि संस्थान के सभी शिक्षकों के आपसी समन्वय के कारण ही हम बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाने में सक्षम हैं हम। इसे और बेहतर करने की ओर अग्रसर हैं और संस्थान में कंपटीशन की तैयारी की व्यवस्था की जा रही है कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन किया। दर्शकों को मंत्रमुग्ध होने पर मजबूर किया। बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजस कुमार उमेश कुमार उपेंद्र कुमार पंकज कुमार रिया कुमारी चंदन कुमार सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

पलामू न्यूज  Live

 “छतरपुर से मनोहर यादव का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें