पारंपरिक तरीके से निकाली गई शोभा यात्रा,नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई।

पलामू – छतरपुर के डाकबंगला रोड स्थित ई वर्ल्ड कोचिंग सेंटर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां शारदे और मां भारती की प्रतिमा स्थापित हुई थी। जहां दिनांक 27 जनवरी 2K23 दिन शुक्रवार को हवन के पश्चात भंडारा का कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद शोभायात्रा तथा नगर भ्रमण प्रारंभ कर झारखंड की संस्कृति से शुभारंभ किया गया। वहीं कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर आलोक मिश्रा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
और ढ़ोल, नगाड़ा, मांदर और कई वाद्य यंत्रों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
साथ ही नगर भ्रमण के पश्चात स्थानीय जलाशय में महा आरती के बाद मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया।