लेस्लीगंज मे कलश यात्रा के साथ श्री मारुती महायज्ञ का हुआ शुरूवात,यज्ञ कराने से सभी प्रकार के प्रदूषण से मिलती है मुक्ति-अनिल शाहू।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर(लेस्लीगंज) महावीर मंदिर के प्रांगण में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री मारुती महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा। जिसका मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहू के अनुपस्थिति में उनका पुत्र अनिल साहू ने कलश देकर कलश यात्रा कि शुरुवात किया। यह कलश यात्रा लेस्लीगंज से गोपालगंज मलय नदी तक किया गया जहाँ कलश में जल भरकर वापस महावीर मंदिर के प्रांगण में हों रहे श्री मारुती महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञशाला में रखा गया। उस बिच कलश धारियों ने जय श्री राम जय जय श्री राम जैसे नारे लगाए और नारो से लेस्लीगंज गूंज उठा।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए अनिल साहू ने कहा कि यज्ञ कराने से मानव का कल्याण होता है। साथ ही आसपास का वातावरण भी सुध हो जाता है यज्ञ कराने से शांति समृद्धि और सभी प्रकार के प्रदूषण से मिलती है मुक्ति।
मौके पर समाजसेवी अनिल साहू,लेस्लीगंज मुखिया रेखा देवी,लेस्लीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष छोटे लाल सोनी,समाजसेवी कमेश यादव, नवीन तिवारी,नौसाद खां,कोट खास मुखिया प्रत्याशी डब्लू राय,योगेंद्र प्रसाद सोनी,ओमप्रकाश लाल,चन्दन सोनी,राम सोनी,संतोष मिश्रा,ओमप्रकाश गिरी,तारकेश्वर पासवान,संजय सोनी सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहें।