अनुसूचित जाति परिवार ने वनभोज कार्यक्रम धुम-धाम से मनाया,नए वर्ष मे समाज के नीचले स्तर के लोंगो को उठाने का लिया संकल्प।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर(लेस्लीगंज) थाना अंतर्गत  अंग्रेजी नए वर्ष के आगमन पर नदी नालों जंगल पहाड़ एवं अन्य जलाश्यो स्थलों पर वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रकार के लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन बनाकर एक साथ बैठकर भोजन किए और डीजे बाजे पर खूब थिरके वहीं। अनुसूचित जाति परिवार के लोगो ने अंग्रेजी नए वर्ष कि आगमन के खुशी में फस्ट जनवरी 2023 दिन रविवार को वनभोज कार्यक्रम मलय नदी के तट पर मनाया। जहां इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हुए वहीं वनभोज में आए लोगो ने कहा कि वनभोज के बहाने ही सभी हमलोग एक साथ बैठ कर भोजन करते हैं। क्योंकि सबका अलग अलग रोजी रोजगार है लोग कई जगह रहते हैं एक बार सभी साथी नहीं मिल पाते हैं साथ ही कहा कि हम सभी एक ही सिके के कई पहलू हैं चाहे वो किसी भी जाति के लोग हों हम सभी एक हैं। वहीं मनोज राम ने कहा कि एक वर्ष सही सलामत से रहने के बाद नए वर्ष के आगमन पर हम सभी एक साथ वनभोज कार्यक्रम के तहत एक साथ भोजन करते हैं। इस वनभोज मे राजू राम ने कहा कि हम सभी इस वनभोज में संकल्प लें की अपने-अपने बच्चों के साथ-साथ गांव घर अगल-बगल के गरीब बच्चों को मदद कर अच्छी शिक्षा दिलाएं ताकि वह बच्चा बड़ा होकर देश का भविष्य बनें और गांव घर मां बाप का नाम रोशन कर सके। वहीं उमा राम ने कहा कि एक वर्ष जीने बचने के बाद हम सभी एक साथ वनभोज के माध्यम से कई प्रकार के व्यंजन बनाकर साथ में भोजन करते हैं। तो आज ही हम सभी को एक संकल्प लेना होगा कि हमारे समाज की सबसे बड़ी आदतें नशा है जिसे त्यागना होगा तब जाकर हमारे समाज के लोग या आने वाले भविष्य के बच्चे एक नई इतिहास लिखेंगे। इस कार्यक्रम में मौजूद सुदामा भुईयां एवं मुरारी कुमार ने कहा कि बहुत किस्मत वाले हैं हम सभी की एक साल के बाद एक साथ भोजन बनाकर वनभोज के माध्यम से साथ में भोजन ग्रहण कर रहे हैं। साथ हीं धनंजय राम, राजेश राम, बसंत राम, सुशील कुमार ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लें की हम सभी को अभी से ही समाज को आगे करने के लिए सोचना होगा। तब जाकर आने वाले जनरेसन के बच्चे बच्चियां किसी भी कार्य में आगे होंगे उन्हें बताना होगा कि सही क्या है और गलत क्या है किसी भी मुश्किलों से डटकर मुकाबला कैसे करें उन्हें सिखाना होगा। मौके पर धनजय राम,राजेश राम,बसंत राम,मनोज राम, उमा राम, सच्चिदानंद कुमार, गोलू राजू, बैजनाथ भुइया, राजू कुमार, दुर्गा राम, सुदामा भुइयां, मुरारी कुमार, सुशील कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

पलामू न्यूज Live

नीलाम्बर-पीताम्बरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें