लेस्लीगंज मध्य विद्यालय में हुई चोरी चोर ने सरकारी टैब एवं कुछ जरूरी कागजात ले उड़े।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय लेस्लीगंज में खिड़की तोड़कर की गई चोरी। चोर ने टैब और कुछ कागजात ले उड़े हालांकि इस मामले में लेस्लीगंज थाना पुलिस और विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं लेस्लीगंज पुलिस द्वारा इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है इस चोरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर चोर चोरी करने आया तो टैब ले गया लेकिन कागजात क्यों चोरी किया जैसा कार्यालय का तस्वीर है उससे साफ जाहिर होता है कि चोर पैसा और धन चोरी करने नहीं आया है वह कागजात चोरी करने आया था।
क्योंकि चोर को ले जाने योग्य और कई भी समान था पर उसे छुआ तक नहीं आखिर वह चोर कैसा था जो कागजात चोरी करने आया उस कागजात में ऐसा क्या था जिसे चोर ले उड़े। इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियदर्शनी ने बताई कि जब सुबह स्कूल समय 8:20 बजे मैं स्कूल पहुंची तो पाया कि गोदरेज का ताला टुटा हुआ है।
साथ ही खिड़की का रड काटा हुआ है गोदरेज से टैब कुछ कागजात और चाभी गायब है आखिर क्या कारण हो सकता है चाभी कागजात और टैब चोरी होने का। मौके पर लेस्लीगंज थाना एएसआई राजीव कुमार,बीपीओ राजीव रंजन सिंह,लेस्लीगंज मुखिया पति एवं चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी,एसएमसी अध्यक्ष विनय सोनी यादि उपस्थित थे।