निदान सेवा सदन मे रविवार को 200 लोगों को किया गया निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपन।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) में दिनांक 19-20 नवम्बर 2022 शनिवार-रविवार को निदान सेवा सदन/निदान ट्रस्ट एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में निदान सेवा सदन लेस्लीगंज में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे ग्रामींण क्षेत्र से आए हुए पहले के भांति इस बार भी करीब 200 के लगभग करीब वृद्ध महीला पुरूष को मोतिंया बिंद आंपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपन किया गया। निदान सेवा सदन सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन कर लाभ प्रदान कर रही है।
वहीं मिस्टर महमूद ने कहा कि गरीबों को नेत्र ज्योति प्रदान करना हमारी सराहनीय कार्य है क्योंकि आंखे ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तोहफा है जिसकी मदद से हम खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं। वहीं निदान सेवा सदन मे मोतियाबिंद नेत्र आंपरेशन करने वाले डाक्टरों का कहना है कि कई कारणों से लोग आंखों की बीमारी के शिकार होते हैं परंतु इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
बतादें कि संस्था निदान के द्वारा जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से 16 वर्षो से हीं मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया जा रहा है। संस्था के पास मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण कराने का काफी पुराना अनुभव है शिविर के पहले दिन हीं 81 लोगों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अरविंद, डॉ अंकित सोनी के द्वारा किया गया था।
मौके पर मिस्टर महमूद, नेत्र सहायक सलमान सिद्दीकी, तौकीर आलम समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।