प्रशासन की गैर जिम्मेदारी से महिला का आशियाना ढा़हा गया,सीआई को बर्खास्त करने की मांग ग्रामीणों ने किया।

झारखंड-गिरीडीह के बगोदर थाने से प्रशासन की गैरजिम्मेदारी का नमूना सामने आया है यहां दो डिसमिल गैरमजरूआ भूमि पर घर बने होने से एसडीएम के आदेश पर उतने हिस्से को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान JCB के झटके से पूरा मकान ढह गया घर में रखे लाखों की संपत्ति मलबे में दब गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने सीओ,सीआई और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

ग्रामिणों ने किया सीआई को बर्खास्त करने की मांग।

मामला बगोदर थानाक्षेत्र के बोके गांव की है ग्रामीणों के हल्ला-हंगामा के बाद एसआई संजीत मिश्रा ने समझा बुझाकर माहोल को शांत कराया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया था एसआई उसे भी छुड़वा कर बगोदर की ओर भेज दिया। मुखिया मनोज खातून ने प्रशासन की इस कार्रवाई से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से प्रभावित होने की बात कही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घर ढाहने का काम उस समय हुआ जब बगल में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इस कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम कुंदन कुमार को भी ग्रामीणों के मामले के बारे में बताया तथा उनसे इंसाफ की गुहार लगाई। ग्रामीणों द्वारा सीआई को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

पूरा घर एक साथ बना होने के कारण गिरा-सीआई।

घटनास्थल पर मौजूद सीआई प्रमोद पासवान ने बताया कि बनाए गए घर के पीछे राजू साव का जमीन है राजू साव और तुलसी साव के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मामला एसडीएम तक पहुंच गया ऐसे में राजू साव के जमीन के आगे 2 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर घर बना हुआ था। उसी को तोडा़ जा रहा था लेकिन पूरा घर एक एक साथ बना होने के कारण पूरा घर गिर गया। उन्होंने बताया कि तुलसी साव और राजू साव के परिजनों को सरकार की तरफ से अतिक्रमण हटाने का नोटिस पहले ही मिल चुका है। उस मकान में गीता देवी पति रितलाल साव अपनी सास और बच्चों के साथ रहती थी।

मुझे कोई नोटिस नहीं आया है-गिता देवी।

गीता देवी का कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से कोई नोटिस नहीं आया है। घर गिरने से हम बेघर हो गए है और लाखों की संपत्ति मलवे मे दब गई है। मेरे पति यहां नहीं रहते है वो दुबई में काम करते हैं। वहीं उन्होंने वहां मौजूद लोगों को प्रशासन के अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें